अमेरिकन वॉचमेकर कंपनी टाइमेक्स ने आइरनमेन R300 जीपीएस स्मार्टवॉच को लॉन्च किया। अमेरिका में इसकी कीमत 8,660 रुपए है। ये तीन कलर वैरिएंट ब्लैर, ग्रे और सिल्वर कलर में अवेलेबल है। कंपनी का दावा है कि आइरनमेन आर300 में 25 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है वहीं 20 घंटे तक इसमें जीपीएस चलाया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।
टाइमेक्स ने आइरनमेन R300 जीपीएस स्मार्टवॉच के खास फीचर्स
हेप्टागॉन शेप वाली इस वॉच का केस 40.5 एमएम चौड़ा है और 24 एमएम का स्ट्रैप मिलेगा। इसके अलावा वॉच अपने पुराने वर्जन से ज्यादा फिटनेस ओरिएंटेड फीचर्स को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, यह वॉच यूजर के फिटनेस ट्रैनर का काम करेगी।
वॉच में वर्कआउट एक्टिविटी ट्रैकिंग ऐप, हार्ट रेट मॉनिटर करने के लिए ऑप्टिकल सेंसर और 30 मीटर गहरे पानी तक वाटर रेजिस्टेंट सपोर्ट मिलता है।
डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे काफी डिसेंट लुक दिया है। इसमें हेप्टागोन शेप में डिजाइन किया गया है, जिसमें मोटे बेजल्स और साइड में बड़े बटन दिए गए हैं।
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। जिसकी बदौलत स्मार्टफोन के टेक्स्ट, कॉल और सोशल नेटवर्किंग साइट्स के नोटिफिकेशन वॉच में मिलेंगे। इसे टाइमेक्स स्मार्ट ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है।
पिछले साल कंपनी ने हेलिक्स ब्रांड के अंतर्गत गस्टो फिटनेस वॉच भारत में लॉन्च की थी। इसमें हेलिक्स गस्टो औसर हेलिक्स गस्टो HRM स्मार्टवॉच शामिल थीं। इसमें 15 दिन की बैटरी लाइफ थी। टाइमेक्स ने 2014 में पहली स्मार्टवॉच लॉन्च की थी जिसे आइरनमेन वन जीपीएस + नाम दिया गया था। इसकी कीमत 24 हजार रुपए तक थी।